उत्तर प्रदेश

Weather Update: यूपी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी जिससे खासकर रात के तापमान में गिरावट होगी। हालांकि दिन का तापमान सामान्य से अधिक है, लेकिन तेज पछुआ हवाओं के कारण भीषण गर्मी का असर कमजोर हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में स्थानीय स्तर पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

 पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेंगी हवाएं

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 78 डिग्री पर है।

पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आंतरिक ओडिशा से उत्तरी तमिलनाडु से लेकर छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक ट्रफ/हवा का असंतोष फैला हुआ है। 10 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है।

इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा और अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में रुक-रुक कर बादल आते रहेंगे। रात में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। जिसके कारण रात का तापमान सामान्य से नीचे और दिन का तापमान सामान्य से ऊपर चला जाएगा है। स्थानीय बूंदाबांदी के साथ तेज धूल भरी हवाएं और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

बूंदाबांदी के आसार

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 40 प्रतिशत तथा दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 15 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम थी और औसत गति 4.1 किमी प्रति घंटा थी।

 यह भी पढ़ेंः-चुनाव जीतने के लिए आतंकी संगठनों की मदद ले रहे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

 मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों में कानपुर में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। अब तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है और प्री-मानसून गतिविधियों में तेज हवा, धूल भरी आंधी, गरज और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)