प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP Weather Update: राजधानी में आज होगी बारिश, कई जिलों में बदलेगा मौसम

MP Weather Update: It will rain in the capital today, weather will change in many districts
rain-in-mp भोपाल : मध्य प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को भोपाल, ग्वालियर-नर्मदापुरम समेत 22 जिलों में मौसम (MP weather) बदलेगा। राजधानी भोपाल में भारी बारिश की संभावना है। अन्य स्थानों पर हल्की बारिश के साथ 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इससे दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के मौसम (MP weather) में यह बदलाव दोपहर बाद होगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से बादल बरस रहे हैं। 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। यह सिस्टम मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है। ये भी पढ़ें..Weather Update: प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहा पूरा उत्तर... मौसम के करवट (MP weather) लेने से प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। खजुराहो-टीकमगढ़ अभी भी सबसे गर्म है। यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। मंगलवार को पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नर्मदापुरम में 39.5, इंदौर में 38.6, सिवनी में 35.6, ग्वालियर में 44.8, शिवपुरी में 44.2, नौगांव में 44.1, उमरिया में 43.4, सीधी में 43.4, दमोह में 43.2, सतना में 43.1, नरसिंहपुर में 43, गुना में 43, 43 रतलाम में 42.2, खरगोन, भोपाल और जबलपुर में 42, मंडला में 41.6, खंडवा में 41.5, रीवा में 41.4, सागर में 41.2, छिंदवाड़ा में 41.1, रायसेन, धार में 41, मलंजखंड में 40.8, बैतूल और उज्जैन में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)