फीचर्ड दिल्ली

Weather Update: दिल्ली-NCR पर ठंड-कोहरे का डबल अटैक, रेल-हवाई-सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित

Dense fog in many states of India
Weather Update, नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को आज एक और सर्द सुबह का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान एकल अंक में दर्ज किया गया। कोहरे के कारण कई उड़ानें और ट्रेनें विलंबित कर दी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली के लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरा तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें चल रही लेट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह 8: 30 बजे तक आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया। आज आसमान साफ रहने की उम्मीद है। रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें चार घंटे की देरी से चल रही हैं। पालम में दृश्यता सुबह 2:00 बजे 400 मीटर से घटकर 2:30 बजे 100 मीटर हो गई और 3:00 बजे तक और भी कम होकर शून्य मीटर हो गई। ये भी पढ़ें..Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत

एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही परेशानी

विभाग के मुताबिक, सुबह 6:30 बजे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों दिल्ली-पंजाब से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे की परत छाई रही। उत्तर रेलवे के अनुसार, घने कोहरे के कारण अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, अंबेडकरनगर-कटरा और मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस जैसी लगभग 11 ट्रेनें देरी से चलीं। कुछ उड़ानें रद्द होने से दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)