प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Weather Update: UP में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना

rain-in-up
Cyclone Mandous

लखनऊः बर्फीली हवाओं के बाद अब तीन तरफ से हवाएं चलने जा रही हैं। इससे राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जनपदों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। उत्तर प्रदेश में मास्चर फीड होने जा रहा है और बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है। बारिश का दौर 23 जनवरी से शुरु होगा जोकि 26 जनवरी तक चलेगी। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि किसानों को इन दिनों फसलों पर सिंचाई करने से परहेज करें।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि बादलों की आवाजाही शुरु हो गई है। इसके साथ ही शनिवार से तीन जगह से मॉस्चर फीड लखनऊ, कानपुर मण्डल सहित उत्तर प्रदेश में आ रहा है। यानी तीन तरफ से (अरब सागर, बंगाल की खाड़ी के साथ पश्चिमी विक्षोभ) हवाएं आएंगी। यह हवाएं आपस में टकराएंगी जिससे ओले पड़ने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें..बारातियों से भरी बस बाइक सवारों को रौंदते हुए निर्माणाधीन मकान...

बारिश 23 जनवरी से शुरु होगी जो 26 जनवरी तक चलेगी। यह बारिश 20 से 25 मिमी तक हो सकती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि इन दिनों फसलों पर सिंचाई न करें, क्योंकि फसलों पर सिंचाई होने के बाद बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है। 26 जनवरी के बाद दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे लोगों को गलन भरी सर्दी से राहत मिल जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)