प्रदेश फीचर्ड

Himachal Pradesh: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट

weather-barish (1)
बारिश

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम (weather) के तेवर बदलने से लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने की भी संभावना है। प्रदेश के 10 जिलों में खराब मौसम (weather) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में 13 व 14 जून को भी मौसम (weather) खराब रहेगा, जबकि मैदानी भागों में धूप खिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें..ममता का कत्लः कलयुगी मां ने मासूम बच्चे का सिर धड़...

मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को भी गर्मी से हाल बेहाल रहा। मैदानी जिलों में अधिकांश जगह तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। शिमला और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों में भी पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उना राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इकसे अलावा धौलाकूआं में 42.1 डिग्री, बिलासपुर में 41 डिग्री, शिमला में 29.6 डिग्री, सुंदरनगर में 38.7 डिग्री, भुंतर में 37.4 डिग्री, कल्पा में 23.9 डिग्री, धर्मशाला में 37.2 डिग्री, नाहन में 38 डिग्री, केलांग में 20.2 डिग्री, पालमपुर में 34.2 डिग्री, सोलन में 37 डिग्री, मनाली में 30 डिग्री, कांगड़ा में 39.9 डिग्री, मंडी में 38.9 डिग्री, हमीरपुर में 39.5 डिग्री, चंबा में 39.4 डिग्री, डल्हौजी में 27.9 डिग्री, कुफरी में 24.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 33.9 डिग्री, नारकंडा में 23.5 डिग्री, कोटखाई में 31.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 31.1 डिग्री, सियोबाग में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)