दिल्ली

राजधानी में अगले तीन दिनों तक मिलेगी गर्मी से राहत, जानें IMD ने क्या कहा?

weather-news

नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली और उसके आसपास दिखेगा। इसके असर से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली और उसके आसपास तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना है।

अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की धीमी प्रगति के कारण अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, मौसम चक्र में हो रहे बदलाव से पर्यावरण पर बढ़ रहा खतरा

मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को हिमाचल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज आंधी आने की संभावना है। 28 से 2 मई तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 मई को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)