Uk Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को सुबह से ही देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज बारिश होने से सुबह मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन दोपहर के समय धूप खिलने से तपिश पड़ने लगी। वहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवा चलने को लेकर मौसम विभाग ने 30 मार्च को ऑरेंज तो 31 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। इससे तपिश पड़ रही है। एक सप्ताह के भीतर ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से सुबह-शाम की ठंड कम हो गई है। मैदानी इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को अभी से ही तेज गर्मी का अहसास हो रहा था। ओलावृष्टि और आंधी के पूर्वानुमान से मैदानी इलाके के लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
उत्तराखंड
फीचर्ड