भोपाल: आमतौर पर नौतपा (nautapa) के दौरान नौ दिनों तक भयंकर गर्मी पड़ती है। इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है, जिससे पारा चढ़ता है और गर्मी का अहसास ज्यादा होता है। लेकिन, इस बार नौतपा का तेवर भी ठंडा देखने को मिल रहा है।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार की रात हुई बारिश से प्रदेश में नौतपा (nautapa) के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। राजधानी भोपाल और सीहोर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवार से एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो प्रदेश को सराबोर कर देगा।
उत्तर भारत में चक्रवात का असर -
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडेय के मुताबिक उत्तर भारत में चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण यूपी-बिहार और दूसरी दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से कर्नाटक की ओर जा रही है। यह नमी के कारण है। इसके कारण बारिश और तेज हवा का दौर है। शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। उज्जैन, देवास, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी और नरसिंहपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किमी तक रह सकती है।
ये भी पढ़ें..Monsoon 2023: इस दिन से होगी मानसून की शुरुआत, जानें इस साल कैसी होगी बारिश
एक हफ्ते तक नहीं सताएगी गर्मी -
मौसम वैज्ञानिक पांडेय ने बताया कि 28 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इससे प्रदेश में नौतपा (nautapa) के तेवर गरम नहीं होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)