फीचर्ड दिल्ली

दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, जमीन से आसमान तक यातायात प्रभावित

rain-in-delhi-ncr
rain-in-delhi-ncr नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और एनसीआर का आसमान आज (शनिवार) सुबह से ही बादलों की चपेट (rain in delhi ncr) में है। तूफान की वजह से सड़क से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली में आज भी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। पूरे क्षेत्र में 40 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौसम तेजी से करवट लेता नजर आ रहा है। गुलाबी नगरी में घने काले बादल छाए हुए हैं। तेज हवा चल रही है। कभी भी बारिश शुरू हो सकती है। जयपुर ब्यूरो के मुताबिक टोंक जिले में पिछले 48 घंटों में हुई तूफानी बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें..दूषित पानी पीने से शिशु की मौत, कई लोगों के बीमार होने की आशंका

कई जगहों पर भरा पानी

वहीं, इंटरनेशनल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने के बाद ही घर से निकलें। खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दृश्यता बहुत खराब है। उधर, दिल्ली में कई जगहों पर जल-जमाव के कारण यातायात प्रभावित है. तीस हजारी से कश्मीरी गेट के बीच का निचला हिस्सा तालाब जैसा हो गया है।

गर्मी मिलेगी राहत

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे। बीते कुछ दिन दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 के पार पहुंच गया था। हालांकि आज हुई बारिश (rain in delhi ncr) ने मौसम पूरी तरह से बदल गया है। इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही अगले कुछ दिन के लिए भी मौसम विभाग ने रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए पांच दिन सुहावने ही बीतेंगे। फिलहाल बारिश से राजधानीवासियों को गर्मी कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)