UP Weather Alert: यूपी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 45 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
Published at 25 Jun, 2023 Updated at 25 Jun, 2023
UP Weather Alert: लखनऊः उत्तर प्रदेश में कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बीती रात से ही यूपी के अधिकांश जनपदों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में भी बीती रात तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश हुई। हालांकि सुबह से मौसम में उमस बनी हुई है। शनिवार रात वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, नोएडा, कानपुर मंडल समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 43 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 28 जून तक आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब पूरी तरह खत्म हो गया है। बिपरजॉय और बंगाल की खाड़ी में बने नए चक्रवात के कारण मानसून तेजी से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि जहां 28 जून के आसपास मानसून आना था, वह उत्तर प्रदेश में चार दिन पहले ही पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें..CM योगी ने वृन्दावन में विकास कार्यो का किया निरीक्षण, अफसरों...
मौसम विभाग के मुताबिक, मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मोरादाबाद, बिजनोर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदांयू, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)