UP Weather Alert: लखनऊः बीते कई दिनों से मानसून की बेरूखी के चलते राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में गर्मी के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। तेज धूप के चलते आलम यह है कि लोगों को घर से बाहर निकलते समय भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। भादो में जेठ माह का आभास हो रहा है। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर मिल रही है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम फिर करवट बदलेगा। आसमान में काले घने बादल छायेंगे और झमाझम बारिश भी होगी। इससे पिछले कई दिनों कहर बरपा रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के आसपास के जनपदों में तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और मंगलवार से ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में मौसम साफ रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश के आसार जताये गये हैं। वहीं, सोमवार से बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें..सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान, बीजेपी ने विपक्षी...
बंगाल की खाड़ी से चल दिये हैं बदरा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिससे अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के पास चल रहा है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के हिस्सों पर स्थित है जो मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है।
3 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है। इसके कारण उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है और 3 से लेकर सात सितंबर तक पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बारिश की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)