प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Weather Alert: यूपी में मौसम बना रहेगा सुहाना, इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather: Chance of rain in UP, weather will remain like this for next five days
up-weather UP Weather Alert: लखनऊः उत्तर प्रदेश में सितम्बर माह की शुरूआत भले ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी के साथ हुई हो, लेकिन माह के पहले सप्ताह के बीतने तक मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश ने राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य को ‘पानी-पानी’ कर दिया। लोगों को बारिश के चलते भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं खेतों में लबालब पानी देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे। रविवार रात और सोमवार को हुई भारी बारिश से मंगलवार को भी मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में कई जिलों में हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस सप्ताह तक बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। इसी के साथ बांदा, फतेहपुर, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ें..झारखंड में तेजी से फैल रहा डेंगू-चिकनगुनिया, 302 संदिग्ध मामलों से... उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राहत विभाग ने बताया कि यूपी के 25 जिलों में 30 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। 24 घंटे में प्रदेश में 31.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी, जो सामान्य वर्षा से 6.4 मिमी के सापेक्ष 497 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून से अब तक 577.4 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 665.2 मिमी के सापेक्ष 87 प्रतिशत थी। 10 जिलों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित बताया था, लेकिन प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही थी। प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं। कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। चौबीस घंटे की इस आपदा में 19 लोगों की जान गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)