नई दिल्ली: घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी है। मध्य पूर्व में तनाव कम होने का असर सोने के बाजार पर भी पड़ा है, जिसके कारण कुछ दिन पहले 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया सोना अब सस्ता हो रहा है। आज सोने की कीमत में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 71,500 रुपये से 71,650 रुपये प्रति ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 65,540 रुपये से लेकर 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिक रहा है।
राज्यों के मुताबिक दाम
देशभर में सिर्फ चेन्नई के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर और 22 कैरेट सोना 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बिक रहा है। सोने की तरह चांदी में भी आज 500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 82,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चेन्नई के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 72,370 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 66,340 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोना 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर और 22 कैरेट सोना 65,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 65,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
यह भी पढ़ेंः-बाल विवाह हुआ तो पंच-सरपंच होंगे जिम्मेदार, कोर्ट ने भजनलाल सरकार को दिया बड़ा आदेश
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानी बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)