फीचर्ड लाइफस्टाइल हेल्थ

करवा चौथ पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो, तो बिना खर्च घर पर यूं करें एलोवेरा फेशियल

aloevera fasial

नई दिल्लीः करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस व्रत की तैयारियों में महिलाएं कई दिन पहले से ही जुट जाती हैं। करवा चौथ पर हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह इस दिन सबसे ज्यादा सुंदर नजर आयें। इसके लिए वह पार्लर में घंटों समय बिताती हैं ताकि उनके चेहरे पर निखार आ सके। हालांकि अगर आप चाहें तो घर पर रहकर भी आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं और ऐसा करने में आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही काॅस्मेटिक्स से होने वाले नुकसान से भी बच सकती हैं। करवा चौथ पर नैचुरल खूबसूरत दिखने के लिए आप घर पर ही एलोवेरा की मदद से फेशियल कर सकती हैं। एलोवेरा के फेशियल से त्वचा पर नैचुरल निखार आएगा। आइए जानते हैं एलोवेरा के फेशियल के आसान स्टेप्स।

घर पर करें एलोवेरा फेशियल
क्लींजिंग-
फेशियल की शुरूआत में सबसे पहले क्लींजिंग से की जाती है। इसके लिए पहले स्किन को अच्छी तरह से धो लें। एलोवेरा में क्लींजिंग एजेंट भी पाये जाते हैं। क्लींजिंग के लिए एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलायें। दोनों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर गर्दन पर लगायें। इसके बाद एक मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर गीले टिशू से स्किन को साफ कर लें।

स्क्रबिंग-स्किन को अच्छी तरह से साफ करने के बाद अब स्क्रबिंग करें। इसके लिए एक बाउल में एलोवेरा, शहद और काॅफी को एक साथ मिक्स करें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इस स्क्रन से चेहरे की डेड स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाएगी। थोड़ी देर मसाज के बाद स्किन को ठंडे पानी से धो लें और साफ तौलिये से सूखा लें।

मसाज-स्क्रबिंग के बाद स्किन की मसाज करें। इसके लिए छोटे बाउल में एलोवेरा में दही के साथ पपीते का पल्प मिला लें और इसे मसाजिंग क्रीम की तरह तैयार कर लें। अब हाथों से इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगायें और हल्के हाथों से थोड़ी देर तक अच्छी तरह से मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से टिशू डिप करें और फिर स्किन को साफ कर लें।

ये भी पढ़ें..वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 5 आदतों को अभी...

स्टीमिंग- मसाज के बाद पोर्स को खोलने के लिए स्टीम बेहद जरूरी है। ऐसा करने से स्किन की गंदगी साफ हो जाएगी। इसके लिए स्टीमर में पानी गर्म करें और इसमें कुछ एसेंशियल ऑयल मिलायें। इसके बाद पांच मिनट तक भाप लें। ऐसा करने से स्किन रिलेक्स होगी और साथ ही पोर्स में जमी गंदगी भी बाहर आ जाएगी।

फेस पैक-स्किन की कसावट बनाये रखने के लिए फेस पैक जरूरी है। इसके लिए बाउल में एलोवेरा जेल, शहद, चंदन पाउडर और मलाई को एक साथ मिक्स करें। इसके बाद स्किन पर इसे अच्छी तरह से अप्लाई करें। अब फेसपैक को स्किन पर लगे रहने दें जब तक कि वह सूख न जाए। फेस पैक के सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें। फिर माॅइश्चराइजर या सीरम लगा लें। इस फेशियल से चेहरा कुछ ही दिनों में ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…