कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह से ही अच्छी भीड़ देखने को मिली। उपचुनाव के लिए 256 पोलिंग बूथ में करीब एक लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण करीब 06 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें..बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, खेत में...
मिली जानकारी के अनुसार मतदान दोपहर 03 बजे तक कुल 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 62.86 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 66.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। अब सभी को 08 दिसंबर को परिणाम का इंतजार है, वहीं आज भानुप्रतापपुर उपचुनाव के मतदान के दौरान अलग-अलग नजारे देखने को मिले। सुबह एक गर्भवती महिला ने अपनी प्रसव की तारीख के बावजूद भी पहले मतदान किया, उसके बाद प्रसव के लिए अस्पताल गई। वहीं एक दूल्हा अपनी बारात लेकर घर वापस लौटा और सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)