देश फीचर्ड दिल्ली

आसमान में था प्लेन, अचानक दो साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, जानें कैसे बची जान

AIIMS Delhi-Two-year-old-girl-heart-attack
AIIMS Delhi-Two-year-old-girl-heart-attack नई दिल्लीः बेंगलुरु से दिल्ली आ रही Vistara Flight में मौजूद डॉक्टरों ने दो साल की बच्ची की जान बचा ली। विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया, जिससे उसकी जान बच गई। दरअसल, रविवार को बेंगलुरु से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-814 में बांग्लादेश की एक-दो साल की बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई।

लड़की को देख फ्लाइट में सहमे लोग 

बच्चा सायनोटिक बीमारी से पीड़ित था। उनका इंट्राकार्डियक ऑपरेशन किया गया। लड़की की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वह बेहोश हो गई। लड़की को ऐसे देख फ्लाइट में मौजूद लोग डर गए। हालत को देखकर फ्लाइट में मौजूद दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर आगे आए और लड़की की जान बचाई। बांग्लादेश से इलाज के लिए बेंगलुरु आई बच्ची जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित थी। फ्लाइट में जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने सीमित संसाधनों के साथ फ्लाइट में ही उन्हें स्थिर कर दिया और नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान लड़की को दो बार हार्ट अटैक आया। ये भी पढ़ें..CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया सर्वेक्षण, बोले-आपदा में डबल इंजन की सरकार जनता के साथ

AIIMS के डॉक्टर बने भगवान

जब डॉक्टरों को पता चला कि बच्ची की हालत खराब हो गई है तो उन्होंने तुरंत उसकी जांच की। बच्ची की नब्ज गायब थी, हाथ-पैर ठंडे थे और वह सांस नहीं ले पा रही थी। बच्चे के होंठ और उंगलियां भी पीली पड़ गई थीं। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर और कैनुला-4 दिया। इसके बाद बच्ची की हालत में सुधार हुआ। एम्स के जिन 5 डॉक्टरों ने बच्ची की जान बचाई उनमें एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ जैन, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नवदीप कौर, एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचला टैक्सक और पूर्व एसआर एम्स एसआर ओबीजी डॉ. ओइशिका शामिल थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)