मुंबईः स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। कई लोगों ने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को मुंबई घूमने का प्लान बनाया है। बाहर से भी बहुत से लोग मुंबई के समुद्रतटों पर घूमने आते हैं। पर्यटकों को समुद्र के पानी से दूरी बनाए रखने और नहाने के लिए दरिया में न जाने की चेतावनी दी गई है। क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी जो जानलेवा साबित हो सकती हैं।
36 घंटे का अलर्ट जारी
बीएमसी प्रशासन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र के हवाले से 36 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इस पूरे हालात पर फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। शनिवार से रविवार तक 36 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय इलाकों के साथ-साथ निचले इलाके भी प्रभावित होने की आशंका है। उच्च ज्वार के दौरान समुद्री लहरों की ऊंचाई औसतन 0.5 मीटर से 1.5 मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच, बीएमसी सुरक्षा गार्ड और लाइफ गार्ड सहित संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-BJP ने पाकिस्तान के राहुल प्रेम पर साधा निशाना, पूछा- कांग्रेस पार्टी ने क्यों साध रखी है चुप्पी?
मछुआरों को भी दी गई सलाह
खासकर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान समुद्र तटों पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों से भी ऊंची लहरों के कारण उचित सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अपनी नावों को किनारे से सुरक्षित दूरी पर रखें। समुद्र में भी सुरक्षित दूरी बनाए रखें। जिससे उछलती लहरों से नावें आपस में न टकराएं।