खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

क्रिकेट इतिहास में पहली बार... दिग्गजों को पीछे छोड़ Virat Kohli ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

virat-kohli
Virat Kohli World Record, नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को करारी शिकस्त सामना करना पड़ा हो, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका। दरअसल भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट मिलाकर सात अलग-अलग कैलेंडर ईयर में 2000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस रन बनाए। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने गुरुवार को सेंचुरियन में खेले में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 82 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेल कर यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया हालांकि, वह टीम इंडिया की हार नहीं टाल सके।

कोहली ने 28 बनाते ही अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (6 बार) 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड था। विराट कोहली को 2023 में सभी प्रारूपों में दो हजार रन तक पहुंचने के लिए 66 रन की जरूरत थी। वह पहली पारी में 38 रन पर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में 28 रन बनाते ही यह अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया। ये भी पढ़ें..ind w vs aus w: ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत सेना को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त उल्लेखनीय है कि क्रिकेट 1877 से खेला जा रहा है। तब से लेकर अब तक विराट पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में यानी तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सात बार 2000+ रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। virat-kohli

कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

इसके अलावा विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वह सचिन तेंदुलकर के 1724 रन (6 शतक समेत) से आगे निकल गये हैं। कोहली के अब दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में 29 मैचों में 1750 रन हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। भारत के पूर्व कप्तान वनडे में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी लिस्ट में शीर्ष पर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)