खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

35वें जन्मदिन पर Virat Kohli ने ठोका 49वां शतक, कर ली सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी

virat-kohli
Virat Kohli, World Cup 2023: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज व बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये विराट कोहली का 49वां शतक है। इस शतक के साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि विश्व कप 2023 में विराट कोहली द्वारा लगाया गया यह दूसरा शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाया था। विराट कोहली ने अपना 49वां शतक 119 गेंदों में पूरा किया। इस तरह वह अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गये। विराट पिछले मैच में सचिन के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों की बराबरी करने से चूक गए थे। सचिन ने जहां यह कारनामा 452 पारियों में किया था वहीं विराट कोहली को 49 शतक पूरे करने में सिर्फ 278वीं पारी लगी। ये भी पढ़ें..Virat kohli Birthday: 35 के हुए कोहली, वाइफ Anushka Sharma ने खास अंदाज में किया विश

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंदों में 101 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव ने 22 रन और रवींद्र जड़ेजा ने नाबाद 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)