खेल फीचर्ड

Virat Kohli: कोहली के नाम हुई एक और विराट उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

virat-kohli
ipl-2023-virat-kohli नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। क्रिकेट के मैदान पर हर एक पार में नए-नए रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली अब सोशल मीडिया पर भी किंग बन गए है। दरअसल विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर उनके के फॉलोवर्स की संख्या करोड़ो में हैं।

बने पहले एशियाई क्रिकेटर

कोहली (Virat Kohli) के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं जिस पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 250 मिलियन (25 करोड़ ) के पार पहुंच गई है। ऐसा करने वाले व पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई भी हैं। ये भी पढ़ें..IPL: Ravindra Jadeja ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी [caption id="attachment_653439" align="alignnone" width="750"]virat-kohli virat-kohli[/caption] इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एमएस धोनी हैं जिनके 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इससे साबित होता है कि कोहली अपने भारतीय साथियों से कितने आगे हैं। कोहली के आस पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। वह सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एथलीटों की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (585 मिलियन) और लियोनेल मेसी (461 मिलियन) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

कोहली का टी 20 करियार

बता दें कि विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार दो शतक बनाए। विराट (Virat Kohli) का आईपीएल 2023 का सीजन बहुत अच्छा रहा था, आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 639 रन बनाए हैं। इस दौरान औरस 53.25 जबकि स्ट्राइक रेट 139 से ऊपर रहा। Which-mobile-does-Virat-Kohli-use उन्होंने इस सीजन में दो शतक और छह अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 * है। कोहली इस सीजन में लीग में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में अपने करियर की बात करें तो विराट के अब तक आठ शतक हैं, जिसमें भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शतक और आरसीबी के लिए सात शतक शामिल हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 374 मैचों में 11,965 रन बना चुके हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)