फीचर्ड दुनिया

Violence in France: देश में लगातार बढ़ रही हिंसा, राष्ट्रपति ने स्थगित की यात्रा

france
  france पेरिस: फ्रांस में जारी हिंसा (Violence in France) के कारण राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार से प्रस्तावित अपनी जर्मनी यात्रा स्थगित कर दी है। उन्होंने इस संबंध में जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर से बात करने के बाद अपनी राजकीय यात्रा स्थगित करने की घोषणा की है। फ्रांस में पिछले पांच दिनों से हिंसक हिंसा जारी है। पुलिस फायरिंग में एक किशोर की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा एक हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं रुकी है। इसी वजह से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को शुक्रवार को ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं की बैठक छोड़कर फ्रांस लौटना पड़ा। इसके बाद उन्हें रविवार से तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जर्मनी जाना था। अब उन्होंने जर्मनी की यात्रा पर नहीं जाने का फैसला किया है। शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई। यह भी पढ़ेंः-Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर लिया संज्ञान, इस दिन होगी सुनवाई फ्रांस के राष्ट्रपति की इस तीन दिवसीय जर्मनी यात्रा में उन्हें जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर के अलावा जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बैठक में हिस्सा लेना था। इन बैठकों में ऊर्जा से लेकर रक्षा तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी। उनकी यात्रा के एजेंडे में यूरोपीय संघ की सदस्यता का विस्तार और यूक्रेन पर रूसी आक्रामकता के मद्देनजर यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी भी शामिल थी। अब दौरा टलने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शनिवार को जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर से फोन पर बात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। जर्मनी के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है कि जर्मनी की प्रस्तावित राजकीय यात्रा को स्थगित कर देना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)