फीचर्ड दुनिया

धार्मिक पुस्तक जलाने पर भड़की हिंसा, दंगाइयों के हमले में 16 पुलिसकर्मी हुए घायल

swiden-min

स्टॉकहोमः इस्लाम धर्म की धार्मिक पुस्तक कुरान जलाने को लेकर स्वीडन में दंगे भड़क गए हैं। स्वीडन के कई शहरों में व्यापक स्तर पर हिंसा भड़की हुई है। दंगाइयों के हमले में 16 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं, वहीं पुलिस की गोली से तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक स्वीडन के ओरेब्रो शहर में एक दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी समूह ने कथित तौर पर कुरान को जलाया था।

डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रासमुस पालुदान ने कुरान को जलाने का दावा कर आगे भी ऐसा करते रहने का एलान किया था। ओरेब्रो के अलावा स्टॉकहोम, लिंकोपिंग, मालमो और नॉरकोपिंग शहरों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया गये। इन सभी शहरों में हिंसा भड़क उठी। पूर्वी शहर नॉरकोपिंग में उग्र दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दंगों में कई गाड़ियां फूंक दी गयी। पुलिस अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 CSK vs GT: बतौर कप्तान पहले मैच में मिली...

दक्षिणी स्वीडन के शहर मालमो में दक्षिणपंथी समूह की रैली में एक बस समेत कई गाड़ियों को जला दिया गया। दंगों से पुलिस को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुलिस के वाहनों को आग लगाई जा रही है। 16 पुलिसकर्मी दंगाइयों के हमले में जख्मी हो चुके हैं। स्वीडन के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख एंडर्स थॉर्नबर्ग ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारियों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं थी। उन्होंने कहा, हमने पहले भी हिंसक दंगे देखे हैं, लेकिन यह कुछ अलग ही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)