छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: हाथी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में मुख्यमंत्री से बंधी आस

elephants-min

रायगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों (elephants) द्वारा फसल नुकसान और मुआवजा देने के नाम पर वनविभाग के कर्मचारियों के सुस्त रवैये से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखने का मन बना लिया है। ओंगना गांव में पिछले 10 वर्ष से जंगली हाथियों ने अपना डेरा डाल रखा है और किसान भयभीत होकर अपने खेतों में काम करने जाते हैं।

ये भी पढ़ें..विधायकों के वेतन बढ़ोत्तरी के फैसले पर अधिकतर भारतीयों ने रखी...

विदित हो ओंगना गांव में जंगली हाथियों (elephants) के हमलें से किसानों की मौत हो चुकी है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस विकराल बने समस्या का समाधान ना कर निर्माण कार्य में व्यस्त रहते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से गांव के लोगों में आशा बंधी है कि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरमजयगढ़ आ रहे हैं, तो जरूर हाथी समस्या का समाधान और उचित मुआवजा समय पर मिल सकता है।

इस समस्या से प्रभावित ग्रामीण पहले भी शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। लेकिन मामले को अधिकारी रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं। इसलिए ग्रामीण अब प्रदेश की मुखिया को इस गंभीर समस्या से अवगत कराएंगे। ताकि लापरवाह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)