फीचर्ड मनोरंजन

Vikram Vedha Teaser: जबरदस्त एक्शन के साथ विक्रम वेधा का टीजर आउट

vikram-vedha-min

मुंबई: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का मोस्ट अवेटेड मूवी विक्रम वेधा का टीजर बुधवार को आउट हो गया। इस टीजर में दोनों जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। टीजर की शुरुआत ऋतिक के डायलाॅग एक कहानी सुनाएंण्ण्ण्सब्र और ध्यान दोनों से सुनियेगा से होती है। 1 मिनट 54 सेकेंड के टीजर से साफ है कि फिल्म में दर्शकों को एक पावरफुल एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। अच्छे और बुरे में चुनना आसान है, लेकिन यहां तो दोनों बुरे हैं, जैसे दमदार संवादों वाले इस टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, अब कैसे होगी KBC की...

विक्रम वेधा 2017 में आई तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपथी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म ब्लाॅकबस्टर साबित हुई थी। अब इसके हिंदी वर्जन में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन विक्रम और वेधा के किरदारों को नए कलेवर में पेश करेंगे।

विक्रम वेधा का टीजर ऋतिक और सैफ के फैंस के लिए एक तोहफा है। दोनों की पावरपैक परफार्मेंस, दमदार डाॅयलाॅग और एक्शन से भरा टीजर दर्शकों को बांधे रखता है। बता दें कि फिल्म में सैफ विक्रम पुलिसवाले जबकि ऋतिक वेधा विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के दमदार टीजर से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित विक्रम वेधा सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)