कानपुर: लोकसभा चुनाव से पहले अकबरपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। घाटमपुर विधानसभा सीट पर 30 साल से सक्रिय विजय सचान ने रविवार को सपा से इस्तीफा दे दिया। घाटमपुर विधानसभा सीट पर जमीनी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले विजय सचान पिछले 30 साल से सपा से जुड़े हुए हैं। इन दिनों वह पार्टी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य थे और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
फैक्स के जरिए भेजा इस्तीफा
उन्होंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष कानपुर को फैक्स के जरिए भेजा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने पार्टी के हित में दिन-रात काम किया है। वे विधानसभा चुनाव में चित्रकूट समेत अन्य विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे और उन्होंने पार्टी हित में काम किया।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने सपा के भरोसे छोड़ दी उत्तर प्रदेश की कमान ?
बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी को समाजवादी पार्टी के टिकट पर घाटमपुर नगर पालिका से चुनाव लड़ाया, लेकिन वह 82 वोटों से हार गईं और AIMIM की पार्टी जीत गई। इससे वे काफी आहत हुए और आरोप लगाया कि वोट नहीं मिलने के कारण पार्टी की हार हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर महोत्सव में भाग नहीं लेने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)