
मुंबईः साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में वह अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है। इस बीच गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
THE ACTION, THE THRILL & THE MADNESS - it’s going to be a total knockout! #Liger arrives in theatres worldwide on 25th August, 2022. #LigerOnAug25th2022
— Karan Johar (@karanjohar) December 16, 2021
Catch the first glimpse on 31st Dec and start your new year with a BANG!? pic.twitter.com/dj1TBgVbUW
फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये ने पोस्टर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी कि फिल्म लाइगर अगले साल 25 अगस्त को रिलीज होगी। जबकि, इसकी एक झलक 31 दिसंबर, 2021 को दिखाई जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार विजय देवरकोंडा इस फिल्म में माइक टायसन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। लाइगर विजय देवरकोंडा और माइक टायसन दोनों की ही बॉलीवुड डेब्यू है।
यह भी पढ़ें-लखनऊः रकाबगंज चौराहे का नाम बदला, पर राहगीरों की किस्मत नहीं, दिन भर बनी रहती है जाम की स्थिति
फिल्म लाइगर के अन्य किरदारों में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 5 भाषाओं-हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)