प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्या भारती के छात्रों का दबदबा, देखिए रैंक

Vidya Bharti students dominate in UP board exam
  Vidya Bharti students dominate in UP board exam   लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान विद्या भारती के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश में दबदबा कायम रखा है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के शुभ चापरा ने प्रदेश में प्रथम और हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीसलपुर, पीलीभीत के छात्र अर्पित गंगवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर, पीलीभीत के छात्र अर्पित गंगवार ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया। इन्होंने 600 में से 586 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली के छात्र क्षितिज सक्सेना और गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगानगर, शुक्लागंज, उन्नाव की छात्रा आस्था मिश्रा ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया, दोनों ने 600 में से 584 अंक प्राप्त किए। वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोला, लखीमपुर खीरी की छात्रा अपूर्वा शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सहजादपुर खागा, फतेहपुर की छात्रा दिव्यान्शी अवस्थी और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झारखंड, कादीपुर, सुलतानपुर के छात्र आदर्श यादव ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया। इन्होंने 600 में से 583 अर्जित किया। वहीं इंटरमीडिएट में सरस्वपती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के शुभ चापरा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। उन्होंने 500 में से 489 अंकों के साथ 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीसलपुर, पीलीभीत के छात्र सौरभ गंगवार ने 97.2 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 500 में 486 अंक प्राप्त हुए। यह भी पढ़ेंः-Up Board Topper: 10वीं में टाॅप करने वाली प्रियांशी सोनी बनना... सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा, कन्नौज के छात्र पीयूष तोमर ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हमीरपुर के छात्र शिवम कुमार ने 96.6 फीसदी अंक के साथ पांचवां और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज, प्रतापगढ़ के छात्र बालकिशन गुप्ता ने छठवां स्थान प्राप्त किया। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)