फीचर्ड मनोरंजन

काला चश्मा पहने सिर्फ अखबार में विद्या बालन ने खिंचवाई फोटो, हाॅट तस्वीर देख कह उठेंगे ‘वाह’

vidya balan photoshoot
vidhya-balan-hot-photoshoot
मुंबईः जब बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की ग्लैमरस लुक की चर्चा की जाती है, तो वह अपनी साड़ी में लुक को पसंद करती हैं। विद्या बालन को साड़ी पहनना भी पसंद है। इसके कारण कई कार्यक्रमों में विद्या बालन साड़ी को पारंपरिक पोशाक में देखा जाता है। इस वजह से जब विद्या बालन ने ''डर्टी पिक्चर'' में एक साहसिक भूमिका निभाई, तो हर कोई हैरान था। इस बीच विद्या बालन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विद्या बालन को एक बोल्ड अवतार में देखा जा सकता है। विद्या बालन ने हाल ही में डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए एक फोटोशूट किया था। इस फोटोशूट में विद्या बालन ने एक बार फिर भी ऐसा ही दिखाया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

vidya balan photoshootये भी पढ़ें..Holi 2023: बाॅलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में... इस तस्वीर में विद्या बालन के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्होंने अपने हाथ में एक कप और अखबार पकड़ा है। दूसरी ओर, विद्या बालन ने काले चश्मे पहने हुए हैं और पैरों में हाई हील सैंडिल पहने नजर आ रही हैं। विद्या बालन ने खुद इंस्टाग्राम की इस तस्वीर को शेयर किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)