Vidisha Road Accident: एमपी के विदिशा जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। एक युवक और एक बच्चे को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ निवासी शहजाद खान ने गांव अमरपुर में जमीन ठेके पर ली थी। सोमवार को वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मक्का खाने के लिए खेत में गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह वापस हैदरगढ़ लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें..Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी अलर्ट
सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे शहजाद और उसके बेटे फैजान को बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से करीब तीन घंटे बाद कार को बाहर निकाला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे शहजाद की पत्नी 30 वर्षीय शकीला बी, 13 वर्षीय निगाद बी, 14 वर्षीय अयान और सात वर्षीय शाद खान के शव बाहर निकाले गए।