प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

एक बार फिर वायरल हो रहा आटे में थूकने का वीडियो, आरोपी हिरासत में

photo-consept_878

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक होटल में रोटी बनाते समय आटे में थूक रहा है। वीडियो को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया है।

गाजियाबाद लोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेकर हमने जांच तेज कर दी थी। यह वीडियो लोनी के एक होटल का है, जहां एक शख्स रोटी बनाते हुए आटे में थूक रहा है। युवक यह किस मकसद से कर रह है, इसका पता लगाने के लिए युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उसके युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-प्रेमी को घर बुलाकर परिजनों ने की निर्मम हत्या, दोनों के प्रेम-प्रसंग से थे नराज

मेरठ में भी आया था ऐसा ही मामला
गाजियाबाद में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मेरठ जनपद में भी देखने को मिला था। यहां पर शादी समारोह रोटी बनाते हुए आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)