प्रदेश उत्तर प्रदेश

जिला अस्पताल में कर्मचारी द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल, सीएमएस ने दिए जांच के आदेश

Capture2121-min-min

चंदौली : जनपद चंदौली का जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी आयुष केंद्र के चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने, कभी बाहर से दवा लिखने की पर्ची उजागर होने तो कभी डॉक्टर चेम्बर में बाहरी पैथोलॉजी द्वारा ब्लड लेने का वीडियो वायरल होने से लगातार सुर्खियों में रहा। वहीं अबकी बार मरीजों के तीमारदारों से अस्पताल के जांच केंद्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा घूस लेने का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।

वहीं विपक्ष द्वारा शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य महकमा में सुधार और मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने को लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने जनपद चंदौली का भी दौरा कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। लेकिन व्यवस्थाओं और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में बेहतरी की बजाय दोष ही वायरल होते जा रहें हैं, और स्थानीय महकमा सुधरने का नाम ही नही ले रहा है।

बता दें की वायरल विडियो में कार्यरत कर्मचारी ब्लड बैंक में संविदाकर्मी के तौर पर तैनात है। जिला अस्पताल के जांच केंद्र में ड्यूटीरत कैसे हुआ, अधिकारी भी हैरान हैं। वायरल विडियो में सहज देखा जा सकता है कि कितनी बारीकी और चालाकी से उक्त कर्मचारी द्वारा घूस की रकम को जेब के हवाले किया जा रहा है। हालांकि पूरे प्रकरण पर सीएमएस डॉ. उर्मिला सिंह ने जांच का हवाला दिया है।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…