जयपुरः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शनिवार को अलीगढ़ पहुंचकर यूपी के पूर्व सीएम, राजस्थान व हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री थी तब कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल थे। मेरा सौभाग्य रहा कि उनके मार्गदर्शन में मुझे काम करने का मौका मिला। वे बहुत ही सहज, सरल और लोकप्रिय व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने यूपी के विकास को नई गति दी। राजस्थान व हिमाचल में राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया। उनका निधन राजनीति के एक युग का अंत है।
उन्होंने कहा कि वे एक राष्ट्रवादी नेता थे। जैसा उनका नाम था, वैसा ही उनका काम था। कल्याण सिंह जीवन भर असहाय और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए काम करते रहे। राम मंदिर निर्माण के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें-वन स्टॉप सेंटर बना पीड़ित महिलाओं का सुरक्षा कवच
यह सुखद रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से राममंदिर निर्माण का मार्ग कल्याण सिंह की मौजूदगी में ही खुला। ईश्वर ने उन्हें जल्द बुला लिया वरना भव्य राम मंदिर देख कर वे बहुत प्रसन्न होते। आज ऐसे विराट व्यक्तित्व को मैं यहां श्रद्धाजंलि देने आई हूँ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)