मुंबईः बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ रविवार को सात फेरे लिये। विवाह के बाद अब रिसेप्शन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। ऐसी खबरें मिल रहीं हैं कि वरूण धवन और नताशा दलाल का रिसेप्शन दो फरवरी को मुबंई में होगा।
इससे पूर्व वरूण के शादी के रविवार को सोशल मीडिया में पहली तस्वीर शेयर की। जिसमें वरूण और नताशा काफी खूबसूरत लग रहे थे। वरूण ने तस्वीर के साथ ही एक शॉर्ट कैप्शन भी पोस्ट की। वरुण ने इस इमेज को कैप्शन दिया, लाइफ लॉन्ग लव अब ऑफिशियल हो गया। वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रविवार को अलीबाग में शादी कर ली। विवाह समारोह में करण जौहर, जोआ मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान सहित दूल्हे के फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में ढाई करोड़ के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
रविवार को होने वाली शादी के लिए विवाह स्थल अलीबाग के मेंसन रिसोर्ट में समारोह 22 जनवरी से ही चल रहा था। कोरोना के चलते मेहमानों की संख्या भी काफी कम थी। वहीं विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कई प्रोटोकाॅल दिये गये थे। समारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था।