प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

वरुण गांधी ने लखीमपुर हिंसा का वीडियो शेयर कर की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

varun

बरेलीः पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी लगातार हो रही पार्टी में अपनी और अपनी मां मेनका गांधी की अनदेखी से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। वरुण गांधी ने बुधवार को लखीमपुर कांड का एक वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के हक की आवाज को लेकर ट्वीट कर चुके हैं।

लखीमपुर में चार किसानों, चार भाजपाई और एक पत्रकार समेत 9 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मामला लगातार तूल पकड़ता का रहा है। सभी विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। लेकिन अब सवाल पार्टी के अंदर से ही उठने लगे है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करके सरकार से मांग की है कि लखीमपुर में हुई किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना में जो भी लोग शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें-आम आदमी को एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के फिर...

सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोंर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। गौरतलब है कि सांसद वरुण गांधी पहले भी किसानो के हक में ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर एक ट्वीट किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)