वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां पर भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस खास स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर उपस्थित रहने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट (cricket varanasi tour) सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, कपिल देव, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत तमाम नामचीन हस्तियां वाराणसी पहुंच गए हैं। ये सभी दिग्गज राजातालाब गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
सचिन-कपिल देव की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने शहर आए 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाले टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान कपिल देव और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दरबार में हाजिरी लगाई। कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे कपिल देव और सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए ज्ञानवापी के बाहर युवा प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के गर्भगृह में दोनों क्रिकेटरों (cricket varanasi tour) ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से बाबा के पवित्र ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया। इससे पहले वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे क्रिकेटरों का जोरदार स्वागत किया गया। लाल कुर्ता पहने सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर युवाओं की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें..Mathura: बरसाना में बड़ा हादसा, राधा जन्मोत्सव में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत
रोजर बिन्नी व जय शाह काशी विश्वनाथ के दर्शन
इससे पहले समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह शुक्रवार देर शाम ही शहर में पहुंच गए थे। रोजर बिन्नी और जय शाह ने रात में ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने जयशाह और रोजर बिन्नी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
गौरतलब हो कि शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, करसन घावरी,दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और विधायक त्रिभुवन राम गांजरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)