मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की इस साल तीन फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इन सभी फिल्मों में वाणी एक नये अवतार में भी नजर आएंगी। वाणी फिल्म ‘शमशेरा’ में रणवीर कपूर के साथ, ‘बेल-बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।
उनका कहना है कि वह ऐसी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हैं जो हमेशा एक जैसे रोल या एक जैसे लुक में स्क्रीन पर नजर आएं। वाणी का कहना है कि एक अभिनेत्री के तौर पर वह हर तरह के रोल में हाथ आजमाना चाहती हैं और वह खुद को खुशनसीब मानती हैं कि इस साल उनके पास ऐसी फिल्में हैं जो बड़े पैमाने पर लोगों का मनोरंजन करेंगी और इन फिल्मों में वह अलग-अलग अंदाज में भी दिखेंगी।
यह भी पढ़ें-बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने जनसमस्याओं को लेकर...
उन्होंने कहा कि वह अपने फिल्मी करियर में हर तरह के अभिनय करना चाहतीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं जितना संभव हो अभिनय की दुनिया में डुबकी लगाकर खुद में नई-नई चीजें खोजना चाहती हूं। मैं हमेशा ऐसी फिल्में लेने की कोशिश करती हूं जो मुझे कुछ रोचक करने और स्क्रीन पर अपनी पहचान छोड़ने में मदद करे। मैं साल 2021 को लेकर बहुत उत्साहित हूं।