विशेष फीचर्ड लाइफस्टाइल

Valentine Week 2024: प्यार भरे संदेश के साथ करें इजहार-ए-इश्क बयां

valentine week
Valentine Week 2024, Rose Day: आज, 7 फरवरी से प्यार के त्योहार यानी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो रही हैं। ये सप्ताह दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास हैं, प्यार के त्योहार का पहला दिन यानी आज रोज डे है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं या फिर अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो ये दिन बेहद खास है। यकीन मानिए अगर आप पिछले काफी समय से प्यार का इजहार करने के उपाय या सही समय की तलाश में थे तो ये दिन बेहद खास है। बस एक लाल गुलाब का फूल और प्यारे से मैसेज के साथ आप इजहार-ए-इश्क बयां कर सकते हैं। सीधे तौर पर आई लव यू बोलकर कई कपल अपने प्यार का इजहार कर देते हैं, लेकिन अगर आप बेहद खास संदेश के साथ प्यार का इजहार करेंगे तो ये आपके पार्टनर को और भी ज्यादा स्पेशल फील करवाएगा। अपने इस लेख में कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप चाहे तो अपने लव वन को भेज सकते हैं। आपकी आवाज है सबसे खास हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़ सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम, हमारा पूरा संसार हो तुम, नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर, इस गुलाब से साथ कहते हैं हम, हमारे जीने का अहसास हो तुम। आपने मेरी जिंदगी को हसीन बनाया जैसे खिलता हुआ गुलाब आपकी खुशी के आगे नहीं है किसी का जवाब इस फूल के जरिए कह रहे हैं हम अपने दिल की बात, क्योंकि आप हैं तो हम हैं जनाब। गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं। Valentine Week 2024: आखिर क्यों मनाया जाता है Rose Day ? जाने वजह… वो पूछते है हमें क्या हुआ है तुम्हें? अब उन्हें कैसे बताए? उन्हीं से मोहब्बत हुई है। आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते होंठों से कुछ कह नहीं सकते कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते। मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा! बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की पहली ख्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम! (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)