बिहार फीचर्ड क्राइम

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सिपाही के सीने में दागी 4 गोलियां, पुलिस ने दो का किया एनकाउंटर

constable murder in bihar
constable-murder-in-bihar. हाजीपुरः बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इसी बीच सोमवार को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस जवान (कांस्टेबल) को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत (constable murder) हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने साहस दिखाया और दो बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सूरज चौक पर सराय थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध जा रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। सिपाही अमिताभ कुमार (constable murder) के सीने में चार गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही की पहचान अभय कुमार के रूप में हुई है। मुंगेर के रहने वाले अभय कुमार हाजीपुर के सराय थाने में तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला वैशाली जिले में हुआ था। ये भी पढ़ें..अग्निवीर अमृतपाल को इसलिए नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर, सेना ने बताई बड़ी वजह इधर घटना के बाद पुलिस ने भी दो अपराधियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग रहे थे। फिलहाल मौके पर वैशाली SP रविरंजन कुमार, SDPO ओम प्रकाश समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। हाजीपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)