प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

Uttarakhand Weather Update: प्री-मानसून की दस्तक से मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

weather-update
weather-update Uttarakhand Weather Update: देहरादूनः उत्तराखंड में प्री-मानसून के दस्तक देने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। गरज-चमक और हवा के साथ बारिश की तेज बौछारों से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार तड़के से ही देहरादून, मसूरी, चकराता और आसपास के निचले इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में आसमान में बादलों का डेरा है। देहरादून में सुबह से ही सूर्य देव बादलों की ओट में छिपे रहे। दून के अलावा मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, ऊधमसिंहनगर, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में भी लोग पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप से परेशान थे। आज तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने से निचले इलाकों में उमस भरी गर्मी से राहत मिली। देहरादून में लोग छतों और आंगनों में प्री-मानसून की पहली बारिश का आनंद लेते दिखे। मौसम विभाग ने 22 से 26 जून तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के विशेषकर पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने, भारी बारिश और तेज़ हवाएँ (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। ये भी पढ़ें..Hamirpur: बारातियों से भरी बेकाबू बस पलटी, मची चीख पुकार, दो... 23 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 24 से 26 जून तक राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून बारिश में दर्ज की जाएगी। 25 जून को मानसून पूरी तरह से राज्य में प्रवेश कर जाएगा। मानसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। वहीं इन दिनों में मैदानी इलाकों का मौसम भी बदलने की संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)