देहरादूनः उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लगाए गए स्मार्ट सिटी कैमरे (Smart city cameras) अब विभाग के लिए कमाई का जरिया बन गए हैं। अब तक इनसे चालान के जरिए करोड़ों की कमाई हो चुकी है। कम से कम देहरादून स्मार्ट सिटी में लगे कैमरों की निगरानी में वाहनों और चालकों पर की गई कार्रवाई तो यही हकीकत बयां कर रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगाये गये कैमरों से अब तक 147845 चालान किये गये हैं, जिन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शहर के तंत्रिका तंत्र के रूप में कार्य कर रहा है।
ICCC सभी यातायात नियंत्रण, आपातकालीन स्थिति, भीड़ प्रबंधन और अन्य नागरिक सेवाओं जैसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक शिकायत, जल आपूर्ति आदि का भी समन्वय कर रहा है। दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नए बुनियादी ढांचे के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने का काम कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी देहरादून भी तकनीक से लैस होकर अच्छी खासी किफायत कमा रही है।
ये भी पढ़ें..UP News: स्वतंत्रदेव सिंह बोले-किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगी सरकार अग्रसर
उत्तराखंड
फीचर्ड