Uttarakhand Tourism: अब उत्तराखंड में पहाड़ का सफर आसान होने वाला है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हेली सेवा प्रारंभ होने से पर्यटन के साथ अब उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भी उड़ान भरेगी। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों की राह आसान होगी। साथ ही पर्यटक रोमांच के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी नजदीक से जान सकेंगे।
उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है। हल्द्वानी से तीनों जगहों के लिए नियमित हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए गत 19 जनवरी को गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा के लिए ट्रायल किया गया था। ट्रायल सफल होने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की अनुमति मिल गई है। अब यह सेवा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी। हेली सेवा सुचारू करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। यह हेली सेवा देश-दुनिया के पर्यटकों को लुभाएगी।
उत्तराखंड
फीचर्ड