देहरादूनः होमगार्ड स्वयंसेवकों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट पुलिस स्टेशन, रायपुर देहरादून में पिस्टल प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास प्राप्त होगा। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जुलाई 2023 के पहले सप्ताह से 21 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें प्रत्येक जवान को '9एमएम पिस्टल' के बारे में जानकारी, उसका रख-रखाव, हथियार से जुड़ी सावधानियां और फायरिंग प्रैक्टिस कराई जाएगी। प्रत्येक जवान से 25 राउंड फायरिंग का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। उत्तराखंड सरकार की अनुमति के बाद विभाग में 9 एमएम की 100 पिस्टल और 10 हजार कारतूस खरीदे गए हैं।
कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स केवल खुराना के निर्देश पर जवानों को लगातार आधुनिक बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। वर्ष 2022 के सत्र में होम गार्ड स्वयंसेवकों को 7.62 एमएम एसएलआर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। एसएलआर प्रशिक्षित जवानों में से 50 होम गार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिले के 45 वर्ष से कम आयु के 50 होम गार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 21 दिवसीय प्रशिक्षण की निर्धारित समय सीमा जारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें..कमला हैरिस ने PM मोदी की अमेरिका यात्रा पर दिया बड़ा बयान, द्विपक्षीय संबंधों पर कही ये बात