उत्तराखंड फीचर्ड टॉप न्यूज़

Ankita Murder: चीला बैराज से अंकिता भंडारी का शव बरामद, SIT को सौंपी गई जांच

Ankita-Bhandari-body-recove

हरिद्वारः अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा प्रदेश हिल गया है। शनिवार सुबह चीला पावर हाउस बैराज से उत्तराखंड SDRF की टीम ने अंकिता (Ankita) का शव बरामद किया है। अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। शव काफी खराब स्थिति में है। अंकिता के परिवार के सदस्यों ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। पुलिस रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी अंकिता के शव की शिनाख्त करवाएगी। वहीं मामले की जांच अब SIT को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें..Terror Funding: PFI के संदिग्धों को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर एटीएस सौंपा

रिजॉर्ट पर चला प्रशासन का बुलडोजर

SDRF के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि अंकिता (Ankita) के पिता और भाई ने कपड़ों से शव की पहचान कर ली है। पिता और भाई ने कहा है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। बता दें कि पुलिस आरोपित रिजॉर्ट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर अवैध रूप से निर्मित इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीला के समीप वनन्तरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की 18 सितम्बर को रिजॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की तलाश के लिए जल विद्युत निगम ने नहर का पानी बंद कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई।

मामले में SIT गठित

अंकिता हत्याकांड मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज बेटी अंकिता का शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=GlcV9AIW03I&ab_channel=IndiaPublicKhabarUP

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)