लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने शुक्रवार को 16 IAS-PCS अफसरों ट्रांसफर (PCS transfer) कर दिया। राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक, आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनाती दी गई है। जबकि प्रमुख सचिव खाद्य और रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना तथा आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके साथ ही IAS योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO बनाया गया है।
लखनऊ ADM बनी शुभी काकन
इनके अलावा मंगलेश दुबे को सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर को बनाया गया है, शुभी काकन लखनऊ एडीएम प्रशासन (PCS transfer) की जिम्मेदारी सौंपी गई है । PCS सिद्धार्थ को सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ और राकेश सिंह को एडीएम FR लखनऊ जबकि अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए है। वहीं लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है। जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी और राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह के गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें..Unnao: 500 के नोटों की गड्डियों के साथ थानेदार के बच्चों की तस्वीर वायरल, SP ने की बड़ी कार्रवाई
इसके अलावा विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर, मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर,गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर, संजय कुमार एडीएम एफआर जालौन, गुलाबचंद एडीएम मुरादाबाद, रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद बनाया गया है। इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि जल्द ही योगी कुछ अन्य अधिकारियों के भी तबादले करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)