अमेरिकाः हम सब जानते है, भगवान ने महिला को इस तरह बनाया है की वो एक सीमित उम्र तक ही बच्चों को जन्म दे सकती है। लेकिन आज जो बात हम आपको बताने जा रहे है वो बेहद हैरान कर देने वाला है। दरअसल 2 बच्चों की मां 62 साल की उम्र में तीसरी बार गर्भवती हुई है। महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा किया है, जिसके बाद रिएक्शंस की बाढ़ आ गर्ह है। कोई उन्हें बधाई दे रहा है तो कोई मां बनने के लिए बहुत बूढ़ा कह रहा है। खैर इस सबसे हटकर मां बनने जा रही यह महिला बेहद खुश हैं, लेकिन इस महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी 2 बातों को लेकर वह खुद बेहद हैरान है।
ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
प्रेग्नेंट होना किसी चमत्कार से कम नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनी नाम की महिला ने कहा है कि उसका गर्भवती होना किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि 16 साल पहले उसे मीनोपॉज हो चुका है। इतने सालों से उसके पीरियड्स नहीं आए हैं। इतना ही नहीं उसके पति की कई साल पहले नसबंदी भी हो चुकी है। इन स्थितियों में वह प्रेग्नेंट होने के बारे में सोच भी नहीं सकती है।जब उन्होंने यह मामला अपने दोस्तों को बताया तो वे सब भी हैरान रह गए। बाद में उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
पति की उम्र 72 साल, महिला के दो बड़े बेटे भी
62 साल की जेनी के पति 72 साल के हैं, यही नहीं वह 2 बड़े बेटों की मां भी हैं। जेनी कहती हैं, लोग मेरे प्रेग्नेंट होने पर आश्चर्य जता रहे हैं लेकिन जब वे जानेंगे कि मेरे पति की उम्र 72 साल है तो वे पहले से ज्यादा हैरान रह जाएंगे। जेनी का तीसरा बच्चा इस साल नवंबर में थैंक्सगिविंग खत्म होने के समय जन्म ले सकता है। कुछ लोगों ने कहा कि वे 35 साल की उम्र में भी बच्चा पैदा करने में खुद को अनफिट महसूस कर रहे थे। ऐसे में 62 की जेनी का बच्चे को जन्म देने का फैसला चौंकाने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)