फीचर्ड दुनिया

काबुल हवाईअड्डे पर दागे गए रॉकेट को अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली ने रोका

Photo taken on Aug. 26, 2021 shows a view near the Kabul airport in Afghanistan. (Str/Xinhua/IANS)

काबुलः काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर दागे गए रॉकेटों को सोमवार को अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली ने कथित तौर पर रोक लिया है। व्हाइट हाउस ने इस हमले की पुष्टि की और कहा कि चल रही निकासी निर्बाध रूप से जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना अमेरिकी ड्रोन हमले के एक दिन बाद हुई है, जो अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर एक और हमला कहा था।

अमेरिका मंगलवार तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने और अफगानिस्तान से पूर्ण निकासी की योजना बना रहा है। अफगान मीडिया ने बताया कि एक कार से पांच रॉकेट दागे गए, जो काबुल के ऊपर से हवाई अड्डे की ओर उड़ रहे थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि उनकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली ने रॉकेट को रोक दिया। वीडियो और तस्वीरों में काबुल की छतों पर धुंआ उठता दिख रहा है, और सड़क पर जलती हुई कारें दिखाई दे रही है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को रॉकेट हमले के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें-सिद्धू बनाम कैप्टनः हरीश रावत के दौरे से पहले तेज हुई...

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति को बताया गया था कि एचकेआईए (काबुल हवाई अड्डे) पर ऑपरेशन निर्बाध रूप से जारी है, उन्होंने अपने आदेश की फिर से पुष्टि की है कि कमांडर जमीन पर हमारे बलों की रक्षा के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उसे प्राथमिकता देने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)