फीचर्ड मनोरंजन

भारत-पाक मैच देखने पहुंचीं उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल, जानें वजह

urvashi-min-2

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री व मॉडल उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। उर्वशी रौतेला का नाम ट्विटर पर भी लगातार ट्रेंड हो रहा है। उर्वशी रौतेला का नाम इंडियन टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जाता रहा हैं। वह दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थीं, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

इसके पीछे की वजह बहुत पुरानी है। दरअसल उर्वशी ने एक बार अपने किसी पुराने बयान में कहा था कि वह क्रिकेट नहीं देखती है। उर्वशी के इस बयान को लेकर अब उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। इसके अलावा उनको और ऋषभ पंत को लेकर भी खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..अमेरिका में फिर गोलीबारी, ह्यूस्टन में शूटर ने बिल्डिंग में आग...

हालांकि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस पहले टी20 में मैच में ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया था। इस मैच को देखने उर्वशी रौतेला के अलावा साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी पहुंचे थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…