देश फीचर्ड

गर्भवती महिला की मौत, थाने में परिजनों का हंगामा, ससुरालीजनों को चप्पलों से पीटा

Pregnant woman's death, commotion of family members in the police station, in-laws were beaten with slippers
धनबाद: धनबाद सदर थाने (Dhanbad) के बाहर मृत गर्भवती महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने न केवल मृतक के ससुरालवालों की चप्पलों से पिटाई की, बल्कि जिस बाइक से वे आये थे, उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना थाना परिसर में हुई। इसके बाद पुलिस ने बाइक से आये मृत महिला के ससुरालवालों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पिछले साल 2022 में धनबाद (Dhanbad) के डहुआटांड़ की रहने वाली शिल्पी साव की शादी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद के रहने वाले सुबोध साव से हुई थी। शादी के बाद से ही शिल्पी को उसके ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। शिल्पी के गर्भवती होने के बाद भी ससुराल वालों का उत्पीड़न कम नहीं हुआ। इसके बाद रविवार को शिल्पी का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता मिला। ससुरालवाले शिल्पी का शव अस्पताल में छोड़कर भाग गये।

शव रखकर प्रदर्शन

इसके बाद अस्पताल पहुंचे शिल्पी के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सदर थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची दर्जनों महिलाओं ने धनबाद पुलिस (Dhanbad) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। महिलाएं मृतक के ससुरालवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। मृतका के मायके वाले उसके ससुराल वालों पर शिल्पी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जबकि उसके ससुराल वालों को एक लाख रुपये भी दिये गये, लेकिन उनकी प्रताड़ना कम होने का नाम नहीं ले रही थी। ये भी पढ़ें..886.70 करोड़ रुपये से झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

जांच कर रही पुलिस

उधर, थाने के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जैसे ही मृतक शिल्पी के ससुराल वालों को बाइक से थाने आते देखा तो महिलाएं टूट पड़ीं। उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पुलिस उन महिलाओं को बचाकर थाने के अंदर ले गई. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)