उत्तर प्रदेश करियर

कोरोना के चलते गड़बड़ाया यूपीपीएससी की परीक्षाओं का कैलेंडर

uppsc

प्रयागराजः कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक यूपीपीएससी तीन परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है। यही स्थिति रही तो पीसीएस 2021 प्री परीक्षा भी टलनी लगभग तय है। स्थगित परीक्षाएं कराने के लिए अब नए सिरे से कवायद करनी होगी। इसके लिए कैलेंडर में नई तारीख तय करके युद्ध स्तर पर काम करना पड़ेगा। तभी आगामी प्रस्तावित परीक्षाएं पूरी हो पाएंगी।

उल्लेखनीय है कि आयोग के परीक्षा कैलेंडर में 2021 में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित रही हैं। मार्च महीने तक प्रस्तावित तीन परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। लेकिन, कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अप्रैल व मई में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। मई माह की दो परीक्षाएं स्थगित होने से पीसीएस 2021 के टलने के आसार नजर आने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंःमौलाना रशीद फरंगी महली ने की अपील, कोविड गाइडलाइन का करें...

13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस भर्ती में सात लाख के करीब आवेदन हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी मानक का पालन करते हुए परीक्षा कराना सम्भव नहीं है। इसीलिए परीक्षा स्थगित करने की मांग हो रही है।