अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राम नगरी अयोध्या में कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश में सबसे अधिक मेडिकल काॅलेज वाला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या का सर्वांगीण विकास उनके सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आज अयोध्या में हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वर्ष 2017 तक यूपी में केवल 12 मेडिकल काॅलेज थे।
उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के अंदर प्रदेश में 32 नये मेडिकल काॅलेज तैयार कर दिये अथवा तैयार होने की दिशा में अग्रसर हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश में अभी भी 16 ऐसे जिले हैं, जहां एक भी मेडिकल काॅलेज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन जिलों में भी पीपीपी माॅडल पर मेडिकल काॅलेज बनवाने जा रही है। दिसम्बर माह तक इन जिलों में मेडिकल काॅलेज खोलने की स्वीकृति सरकार दे देगी।
यह भी पढ़ेंःकंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती हैं मृणाल ठाकुर, जल्द ही इस फिल्म में आएंगी नजरमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का पहला केस जब यूपी में दर्ज हुआ था उस समय प्रदेश में इसकी जांच के लिए एक भी लैब नहीं थी, लेकिन वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक कोरोना जांच की क्षमता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चिकित्सीय व्यवस्था को बड़ी तेजी के साथ बढ़ाया जा रहा है।